IPL-8: युवी को कप्तानी के सवाल को हवा में उड़ा गये दुआ!

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2015 - 05:57 PM (IST)

नई दिल्ली: आईपीएल आठ के लिये 16 करोड़ रुपए की सबसे महंगी कीमत पर खरीदे गये धुरंधर आलराउंडर युवराज सिंह को कप्तान न बनाये जाने के सवाल को दिल्ली डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ ने बड़े ही दार्शनिक अंदाज में हवा में उड़ा दिया। दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल के आठवें सत्र के लिए डाइकिन एयर कंडीशनिंग इंडिया के साथ करार किया है। 

इस करार के लिए मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सवालों जवाबों का दौर शुरू होते ही एक संवाददाता ने दुआ से पूछा कि टीम ने युवराज को 16 करोड़ की कीमत पर खरीदा और कप्तान के लिए युवराज के बजाय दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर जे.पी. डुमिनी को चुना, इस पर वह कुछ खुलासा करेंगें। दुआ ने इस सवाल पर बड़े ही दार्शनिक अंदाज में कहा, ‘हम युवराज को स्वछंद छोड़ दिया है, हम चाहते हैं कि वह एक पतंग की तरह आसमान में उड़े और बिना किसी दबाव के खेलें।’ जब यह सवाल पूछा गया तो युवराज ने दुआ की ओर इशारा किया कि यह बात उनसे ही पूछी जाए।’

दिल्ली की टीम में युवराज के अलावा श्रीलंकाई कप्तान और आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज भी कप्तानी के दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स फ्रेंजाइजी ने कप्तानी के लिए दक्षिण अफ्रीका के ट््वंटी 20 कप्तान डुमिनी को चुना। पिछले सत्र में इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने दिल्ली की कप्तानी की थी लेकिन टीम सबसे फिसड्डी रही थी। फ्रेंचाइजी ने आठवें सत्र के लिये 2014 की टीम से 13 खिलाड़यिों को रिलीज कर दिया था। टीम में बचे खिलाड़यिों में डुमिनी शामिल थे। डुमिनी गत वर्ष दिल्ली की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने उस सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया था। 

दिल्ली ने जब 16 करोड़ की कीमत में युवराज को खरीदा था तब यह अटकलें लगने लगी थी कि उन्हें आठवें सत्र के लिये टीम का कप्तान नियुक्त किया जाएगा। लेकिन टीम प्रबंधन ने कप्तानी के मामले में स्टारडम को तवज्जो नहीं दी। दुआ के अनुसार कप्तानी के लिए डुमिनि पहली पसंद थे। डुमिनि के टीम के प्रमुख कोच गैरी कस्र्टन के साथ अच्छे संबंध है और वह टीम के खिलाड़यिों को अच्छी तरह जानते हैं। दुआ ने भी कहा, ‘जे पी कप्तानी के लिए पहली पसंद थे और उनके नेतृत्व में टीम इस सत्र में नई ऊंचाइयां हासिल करेगी।’ टीम के कोच कस्र्टन ने कहा था कि जेपी कप्तानी के लिए सही पसंद हैं। उनके पास अनुभव और जोश है। वह टीम को आगे ले जा सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News