हमसे कहीं बेहतर थी आस्ट्रेलियाई टीम: मैकुलम

Sunday, Mar 29, 2015 - 09:25 PM (IST)

मेलबर्न: न्यूजीलैंड के कप्तान ब्र्रेंडन मैकुलम ने फाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों पराजय के बावजूद क्रिकेट विश्व कप में अपनी टीम के प्रदर्शन पर फख्र और खुशी जताई। 

मैकुलम ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रैंस में कहा, ‘‘आज का हमारा प्रदर्शन निराशाजनक था लेकिन आस्ट्रेलिया बेहतर खेला। यह एक मैच में प्रदर्शन की बात थी।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन आखिर में आस्ट्रेलिया भारी पड़ा। वह आज हमसे कहीं बेहतर टीम थी। उन्हें इसका श्रेय दिया जाना चाहिए कि इतने बड़े मौके पर उन्होंने उम्दा प्रदर्शन किया।’’  

मैकुलम ने कहा कि उन्हें अपनी टीम पर फख्र है जिसने फाइनल तक की राह में लगातार 8 मैच जीते। उन्होंने कहा,‘‘मुझे इस टीम पर गर्व है। हमने जिस तरह की क्रिकेट पूरे टूर्नामेंट में खेली है, हमने लोगों का मनोरंजन किया और अपनी आेर से कोई कोर कसर नहीं रख छोड़ी। हम इस टूर्नामेंट को पूरी जिंदगी याद रखेंगे।’’  

उन्होंने कहा,‘‘विश्व कप जीतते तो और सुखद होता लेकिन एेसा हो नहीं सका। लेकिन हमने इस टूर्नामेंट में जो अर्जित किया, वह लंबे समय तक हमारे साथ रहेगा।’’  मैकुलम ने जज्बाती होकर बताया कि न्यूजीलैंड के लिए यह टूर्नामेंट कितना मायने रखता है। उन्होंने कहा,‘‘हमने जो दोस्ती कायम की, जो अनुभव मिला और जिस तरह से हम खेले, उस पर हमें गर्व है। फाइनल हारना अच्छा नहीं लगता लेकिन एक टीम को तो जीतना है।’’

Advertising