World Cup के बाद 6 दिग्गज हो गए संन्यासी

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2015 - 09:23 PM (IST)

मेलबोर्न: आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क, श्रीलंका की दिग्गज जोड़ी माहेला जयवर्धने और कुमार संगकारा, पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक और आलराउंडर शाहिद आफरीदी तथा जिम्बाब्वे के कप्तान ब्रैंडन टेलर विश्वकप की समाप्ति के साथ ही एक दिवसीय क्रिकेट से अलविदा कह गए।

क्लार्क ने विश्वकप खिताब जीतने के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा जबकि मिस्बाह और आफरीदी ने आस्ट्रेलिया से क्वार्टरफाइनल हारने के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

माहेला और संगकारा की श्रीलंकाई रन मशीन जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्वार्टरफाइनल में हार के बाद अपने वनडे करियर पर विराम लगा दिया। श्रीलंका के दोनों पूर्व कप्तानों ने विश्वकप शुरू होने से पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह इस टूर्नामेट के बाद विश्वकप से संन्यास ले लेंगे।

जिम्बाब्वे के कप्तान ब्रैंडन टेलर ने ग्रुप चरण के बाद संन्यास ले लिया। उनकी टीम विश्वकप के नाकआउट दौर में नहीं पहुंच पाई थी। संगकारा विश्वकप में सात मैचों में 541 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे जबकि टेलर 433 रन के साथ चौथे स्थान पर रहे।

मिस्बाह ने 350 रन बनाए और वह दसवें स्थान पर रहे। फाइनल में 74 रन की कप्तानी पारी खेलने वाले क्लार्क 219 रन के साथ 38 वें स्थान पर रहे। आफरीदी निराशाजनक रूप से 116 रन बना पाए और दो विकेट ही ले सके जबकि माहेला के खाते में मात्र 125 रन रहे।

इन छह दिग्गजों में विश्वकप के बाद वनडे को अलविदा कहा है लेकिन इनकी टीमों को लंबे समय तक इन खिलाड़यिों की कमी खलेगी और इनके लिए इन दिग्गजों का विकल्प ढूंढ पाना आसान काम नहीं होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News