क्लार्क ने की विश्व कप की जीत ह्यूज को समर्पित

Sunday, Mar 29, 2015 - 09:50 PM (IST)

मेलबोर्नः एकदिवसीय अंतर्रााष्ट्रीय करियर के आखिरी मैच में विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल कर क्रिकेट को अलविदा कहने की संतोषजनक भावना के साथ कप्तान माइकल क्लार्क ने रविवार को यहां विश्वकप खिताब को अपने दोस्त और साथी खिलाड़ी रहे फिलिप ह्यूज को समर्पित किया।   
 
न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर विश्वकप 2015 का खिताब जीतने के साथ ही आस्ट्रेलियाई कप्तान क्लार्क ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया। मैच के बाद उन्होंने कहा, "मैं सातवें आसमान पर हूं। क्या बेहतरीन टूर्नामेंट रहा। न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम और उनकी टीम भी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए श्रेय की हकदार है। उन्हें हराना हमेशा मुश्किल होता है। हम उनके खिलाफ जिस भी खेल में उतरते हैं मुकाबला कठिन होता है।’’  
 
अपने आखिरी मैच में 74 रन की मैच उपयोगी अर्धशतकीय पारी खेलने वाले क्लार्क ने मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में बैठे हजारों समर्थकों भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "मैं आस्ट्रेलियाई नागरिकों और खेल के सभी समर्थकों का धन्यवाद देना चाहता हूं। हमारे सपोर्ट स्टाफ से लेकर टीम के हर खिलाड़ी और हमारी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले व्यक्ति का धन्यवाद करना चाहता हूं। वे सभी ट्राफी के साथ खड़े रहने के हकदार हैं।’’  
 
अपने आखिरी मैच को लेकर उन्होंने कहा, "हमारी टीम मानसिक रूप से मजबूत थी और इसलिए जीतने में कामयाब रही। मेरी 23 नंबर की जर्सी अब मैं शायद डेविड वार्नर को दूंगा। मैं वनडे क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं लेकिन टेस्ट क्रिकेट मैं अब भी खेलता रहूंगा।’’  
 
अपनी पारी खेलने के बाद जैसे ही क्लार्क आउट हुए उन्होंने बेहद भावुक चेहरे के साथ आसमान की ओर देखा और अपने दोस्त तथा टीम साथी फिलिप ह्यूज को याद किया। ह्यूज की घरेलू मैच के दौरान सिर पर गेंद लगने के बाद मौत हो गई थी। ह्यूज के अच्छे दोस्त क्लार्क ने कहा, "मैं अपनी बांह पर हमेशा काला बैंड पहनूंगा। यह फिलिप की याद में है। मैं जब भी आस्ट्रेलिया के लिए खेलूंगा इसे अपनी बांह पर पहनूंगा जिसपर उनका नाम लिखा है।’’  
 

क्लार्क ने कहा कि मेरे लिए पिछले कुछ महीने बहुत मुश्किल रहे हैं। सभी कह रहे थे कि हमने यह विश्वकप 16 खिलाड़यिों के साथ खेला हैं। आज मैं इस जीत को अपने छोटे भाई ह्यूजी को समर्पित करूंगा। हमें गर्व है कि हम इतनी बड़ी उपलब्धि अपने परिवार और दोस्तों के सामने अपने ही घर में हासिल कर सके हैं।’’ 

Advertising