सायना बनीं इंडिया ओपन चैंपियन

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2015 - 08:06 PM (IST)

नई दिल्ली: विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनने का अपना सपना पूरा कर चुकीं सायना नेहवाल ने योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में चैंपियन बनने का अपना ख्वाब रविवार को खिताबी मुकाबले में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को लगातार गेमों में 21-16, 21-14 से हराकर पूरा कर लिया। 

टॉप सीड सायना ने दो लाख 75 हजार डॉलर के इस टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त इंतानोन को 49 मिनट में हार झेलने के लिए मजबूर कर दिया। विश्व की नंबर एक बनीं सायना का खेल देखने के लिए सीरीफोर्ट स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। पूरे स्टेडियम में तिल रखने की जगह भी नहीं थी और दर्शकों के जबरदस्त समर्थन से उत्साहित सायना ने थाई खिलाड़ी को मैच में टिकने का कोई मौका नहीं दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News