WC 2015: किसी ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड तो किसी ने बढ़ाई देश की शान

Sunday, Mar 29, 2015 - 05:19 PM (IST)

मेलबोर्न: न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने विश्वकप 2015 में सर्वाधिक (547) रन बनाए जो उनकी टीम की ओर से विश्वकप में किसी भी खिलाड़ी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। गुप्तिल न्यूजीलैंड के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने विश्वकप में 500 रनों का आंकड़ा छुआ। इससे पहले स्कॉट स्टाइरिस ने वर्ष 2007 में 499 रन बनाए थे जो इस रिकॉर्ड से मात्र एक रन शेष रह गए थे।

कप्तान ब्रैंडन मैकुलम खिताबी मुकाबले में शून्य पर पवेलियन लौट गए जो विश्वकप के फाइनल मैच में किसी भी टीम के कप्तान के तौर पर सबसे कम स्कोर है। जोकि उनके लिए बेहद शर्मनाक है। उनसे पहले वर्ष 1983 के फाइनल में क्लाइव लायड भारत के खिलाफ मात्र 8 रन बनाकर आऊट हो गए थे। 

दोनों सह मेजबान देशों के बीच हुए विश्वकप खिताबी मुकाबला 400वां विश्वकप मैच था। अब तक कुल 364 एकदिवसीय मुकाबलों में से 11 प्रतिशत विश्वकप मुकाबले खेले गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन विश्वकप फाइनल में खेलने वाले अपनी टीम के सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी हैं। उनकी उम्र 37 वर्ष 157 दिन है। हैडिन से पहले वर्ष 2007 के फाइनल मुकाबले में खेलने वाले ग्लेन मैकग्रा रहे थे जिनकी उस समय उम्र 37 वर्ष 78 दिन थी। विश्वकप के फाइनल मुकाबले में खेलने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी वैस्टइंडीज के रोहन कन्हाई रहे हैं जिनकी उम्र 1975 में 39 वर्ष 177 दिन रही थी।

फाइनल मैच में मैदानी अंपायर श्रीलंका के कुमार धर्मसेना पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने विश्वकप फाइनल में अंपायर के साथ साथ खिलाड़ी की भूमिका भी निभाई है। 43 वर्षीय धर्मसेना ने 1996 में लाहौर में खेले गए विश्वकप फाइनल में 47 रन देकर स्टीव वॉ का एकमात्र विकेट चटकाया था जिसमें श्रीलंका ने खिताबी जीत हासिल की थी।
 

Advertising