फाइनल में भारत का करिश्मा नहीं दोहरा पाया न्यूजीलैंड

Sunday, Mar 29, 2015 - 04:36 PM (IST)

मेलबर्न: करियर का पहला फाइनल न्यूजीलैंड टीम रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर पाई। न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया को मात्र 184 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उन्होंने बहुत ही आसानी से बना दिया। 184 रनों के टारगेट मिलने पर ऐसा लग रहा था कि शायद न्यूजीलैंड  भी 1983 के विश्व कप में किया भारतीय टीम का करिश्मा दोहरा पाएगी लेकिन वह इसे बनाने में नाकाम रही। 
 
जी हां, भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को याद होगा कि इंग्लैंड और वेल्स की मेजबानी में हुए विश्व कप-1983 में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 54.4 ओवरों में 183 रन बनाकर ढेर हो गई थी। गौरतलब है कि तब एकिदवसीय मुकाबले 60-60 ओवर के हुआ करते थे।
 
लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर हालांकि मदन लाल और मोहिंदर अमरनाथ की करिश्माई गेंदबाजी के बल पर भारतीय टीम ने तीसरा फाइनल खेल रही दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज की पारी 140 रनों पर समेट दी थी और विश्व चैम्पियन बनकर उभरी थी। विश्व कप के फाइनल में सबसे छोटा स्कोर कर जीत हासिल करने का रिकॉर्ड भारत के ही नाम है, जो उसने 1983 में किया था।

 

Advertising