ये क्या, वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के तरफ से खेले 12 खिलाड़ी(Pics)

Sunday, Mar 29, 2015 - 03:50 PM (IST)

नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2015 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर इस खिताब पर अपना कब्जा किया है। लेकिन क्या आपको पता है कि आज के मैच में आस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने वाले 12 खिलाड़ी मौजूद थे। चौकिए मत, दरअसल न्यूजलैंड के विकेटकीपर ल्यूक रोंची आस्ट्रेलिया की तरफ से भी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। 

ल्यूक रॉन्ची इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में हिस्सा लिया है। 23 अप्रैल 1981 को न्यूजीलैंड के डेनेविर्के में जन्में रोंची 6 साल की उम्र में वे अपने परिवार के साथ पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। जहां घरेलू क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने के बाद उन्हें 2008 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे मैच में डेब्यू करने का मौका मिला। 

लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम में ब्रैड हैडिन की मौजूदगी से रोंची को अहसास हो गया कि उन्हें अब शायद ही ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने का मौका मिले। इसलिए उन्होंने 2012 में न्यूज़ीलैंड लौटकर उनकी टीम में शामिल का फैसला किया।

Advertising