छक्के के साथ गुप्टिल ने तोड़ा इस वर्ल्ड कप का एक रिकॉर्ड

Sunday, Mar 29, 2015 - 10:48 AM (IST)

मेलबर्न: क्रिकेट विश्व कप 2015 का फाइनल मैच आज अॉस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस फैसले के साथ सलामी बल्लेबाजी मार्टिन गुप्टिल ने फाइनल मैच में पारी का पहला छक्का लगाते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजी कुमार संगकारा के रिकार्ड को अपने नाम कर लिया। 
 
गुप्टिल इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इन्होंने इस टूर्नामेंट में 547 रन बनाए है और इससे पहले संगकारा ने 541 रन बनाए थे।क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपना दोहरा शतक पूरा करने वाले गुप्टिल फाइनल में 15 रन बना कर आउट हो गए। 

 

Advertising