4 साल बाद विराट ने फिर दोहराई वही गलती

Saturday, Mar 28, 2015 - 01:47 PM (IST)

नई दिल्ली: कहते हैं कि आदमी ठोकर खाकर चलना सीखता है लेकिन हमारी भारतीय टीम के खिलाडिय़ों को ये बात कौन समझाए। भारतीय टीम की जीत में मुख्य भूमिका निभाने वाले टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर वही गलती दोहराई है जो उन्होंने आज से 4 साल पहले दोहराई थी।  
 
कोहली ने विश्व कप 2011 सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ खराब प्रदशर्न करते हुए 21 गेंदों में महज 9 रन बनाए थे। जिसमें एक भी चौका या छक्का शामिल नहीं था। उम्मीद की जा रही थी कि विराट उस मैच से सबक लेकर इस विश्व कप में उस गलती को सुधारेंगे लेकिन विराट ने वहीं गलती दोहराते हुए सेमीफाइनल में तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन का शिकार बने और कैच आउट हुए। विराट ने इस मैच में केवल 1 रन बनाया। 

विराट की बॉलिंग ले डूबी टीम को!

विश्व कप में हार का सामना करने के बाद अब अजीबोगरीब तथ्य सबके सामने आ रहे हैं। विश्व कप में सेमीफाइनल से पहले रोहित शर्मा और सुरेश रैना ने तो बॉलिंग की थी और टीम जीती थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने विश्व कप-2015 का पहला ओवर फेंका और यही मैच इंडिया हार गई।

 

Advertising