पाक खिलाडिय़ों ने कंगारूओं को अपने विकेट गिफ्ट किए: वसीम अकरम

Friday, Mar 20, 2015 - 04:51 PM (IST)

एडिलेड: पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में फ्लॉप साबित हुए टीम के बल्लेबाजी क्रम की जमकर आलोचना की है। अकरम ने कहा ‘‘मैच मे बल्लेबाजी के लिए पाक टीम के पास विशेष योजना थी लेकिन खराब प्रर्दशन के कारण वह विफल साबित हुई। रणनीति के अनुसार बल्लेबाजों को चाहिए था कि पहले 30 ओवरों में 200 रन बनाने के बाद फिर अंतिम के 10 ओवरों में तेज गति से रन बनाए। 
 
लेकिन खिलाड़यिों ने खराब शॉट का चयन करते हुए अपने सभी विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 213 रनों पर ही सिमट गई।‘‘  उन्होंने कहा‘‘अहमद शहजाद और सरफराज अहमद के पास सुनहरा मौका था लेकिन वे टीम को अच्छी शुरूआत नहीं दे पाए और बचकाने शॉट खेलते हुए कंगारूओं को अपना विकेट गिफ्ट में दे दिया। सबसे अधिक 41 रन बनाने वाले हैरिस सोहेल भी बेहद खराब शॉट खेल मिशेल जॉनसन का शिकार बन गए। यह दिखाता है कि पाक बल्लेबाज बिना किसी सोची समझी रणनीति के मैच में उतरे थे।
Advertising