''भारत के लिए बांग्लादेश को हराना आसान नहीं होगा''

Wednesday, Mar 18, 2015 - 09:58 PM (IST)

मेलबर्न: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने उम्मीद जताई कि भारत कल एम.सी.जी. में विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हरा देगा लेकिन साथ ही कहा कि शायद गत चैम्पियन टीम की राह उतनी आसान नहीं हो जितना लोग सोच रहे हैं।  

गावस्कर ने कहा, ‘‘बांग्लादेश का बल्लेबाजी क्रम अच्छा है। महमूदुल्लाह मैच को आपकी पहुंच से दूर कर सकता है। मुशफिकुर रहीम और साकिब अल हसन भी एेसा कर सकते हैं। अगर वे पहले बल्लेबाजी करते हैं और 250 के आस पास रन बनाते हैं और बाद में गेंद टर्न करना शुरू कर देती है तो भारत के लिए लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय बल्लेबाज अच्छी लय में है लेकिन जिंबाववे ने उनकी कड़ी परीक्षा ली। यह अच्छा है कि भारतीय बल्लेबाजों की जिंबाववे ने परीक्षा ली। मुझे कल भारत के जीतने की उम्मीद है लेकिन शायद ये उतना आसान नहीं होगा जितना लोग सोच रहे हैं।’’  
मौजूदा टूर्नामेंट में भारत ने शानदार क्षेत्ररक्षण किया है और गावस्कर का मानना है कि इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम का बांग्लादेश पर पलड़ा भारी होगा।

 

Advertising