भारत-पाकिस्तान का मैच छाया गूगल पर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2015 - 07:09 PM (IST)

गुवाहाटी. भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के दौरान हुए मुकाबले को 10 लाख से अधिक बार सर्च किया गया। वैश्विक सर्च इंजन गूगल ने अपने नवीनतम आकलन में यह जानकारी दी है। गूगल के अनुसार पूरे देश से 15 फरवरी को हुए इस मैच के संदर्भ में 10 लाख से अधिक बार सर्च किया गया। भारत ने यह मैच 76 रन से जीता था।  
 
गूगल ने यहां बयान में कहा कि मैच के दौरान क्रिकेट स्कोर और अन्य संबंधित खोज इस स्तर पर पहुंच गई कि इसने 1000000 के आंकड़े को पार कर लिया और यह उस मैच के दिन भारत में ट्रेंड करने वाले विषयों में शीर्ष में शामिल रहा।  भारत की जीत के बाद राजनीतिक हस्तियों से लेकर बालीवुड सितारों सभी ने भारतीय टीम को बधाई दी थी जिससे ‘मेन इन ल्यू’ उस दिन ट्रेंड होने वाले विषयों में शीर्ष पर था। इस दिन पाकिस्तान टीम को लेकर भी एक लाख सर्च किए गए। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News