हिंसा के बाद लाहौर में फीफा फुटबॉल मैच रद्द

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2015 - 02:10 PM (IST)

कराची: लाहौर में पाकिस्तान और यमन के बीच होने वाला फीफा विश्व कप 2018 क्वालीफाइंग मैच तनाव के चलते रद्द कर दिया गया है। यह मैच आज होना था लेकिन लाहौर में लगातार दूसरे दिन ईसाइयों द्वारा हिंसक प्रदर्शन के कारण सुरक्षा हालात और तनाव को देखते हुए इसे रद्द करना पड़ा।

पीएफएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फीफा से बातचीत के बाद मैच रद्द किया गया। पाकिस्तान फुटबाल महासंघ के मार्केटिंग निदेशक सरदार नावेद हैदर ने कहा ,‘‘ फीफा मैच अधिकारियों से बातचीत के बाद मैच रद्द किया गया है।’’ 

उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों से लाहौर में 23 मार्च को होने वाला प्री आेलंपिक क्वालीफाइंग दौर का ग्रुप टूर्नामेंट भी रद्द कर दिया गया है। इससे पहले कल दो चर्चों में आत्मघाती बम विस्फोटों के बाद मैच का भविष्य अधर में लटक गया था। पीएफएफ ने कहा कि हालात दुर्भाग्यपूर्ण है और यमन टीम काफी तनाव में थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News