राजनीति को लेकर सचिन ने किया खुलासा

Friday, Mar 13, 2015 - 09:32 PM (IST)

नयी दिल्ली । क्रिकेट लीजेंड, भारत रत्न और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने स्पष्ट किया है कि वह कभी राजनीति से नहीं जुड़ेंगे।  सचिन ने शुक्रवार को यहां एक सम्मेलन में कहा मैं राजनीति से नहीं जुड़ंगा। खिलाड़ी हमेशाा खिलाड़ी होता है।’’ सचिन ने इसके साथ ही उनके राजनीति में उतरने की अटकलों पर विराम लगा दिया। भारत रत्न ’’ सचिन ने कहा जीवन में पहली पारी की तरह दूसरी पारी भी महत्वपूर्ण होती है। जब मैं खेलता था तब मेरी सारी ऊर्जा और ध्यान खेल पर लगा रहता था। मेरा परिवार और मेरे शुभङ्क्षचतक यह सुनिश्चित करते थे कि मुझे अन्य बातों के बारे में चिता नहीं करनी पड़ी। अब संन्यास के बाद मैं दूसरी पारी खेल रहा हूं और मैं समाज तथाा लोगों को वापस कुछ देना चाहता हूं।’’
 मास्टर ब्लास्टर ने कहा मैं उन लोगों को कुछ देना चाहता हूं जो दादर के शिवाजी पार्क में रमाकांत आचरेकर सर के नेट पर जाने के पहले दिन के बाद से मेरे साथ खड़े रहे।’’ खेल के प्रति अपने जुनून का जिक्र करते हुए सचिन ने कहा छह साल की उम्र से मुझे क्रिकेट से प्यार हो गया था। सुनील गावस्कर और विवियन रिचड्र्स मेरे बचपन के हीरो थे। वे बेशक मेरे हीरो थे लेकिन मैं अपनी पहचान खुद बनानाा चाहता था।’’ महानतम बल्लेबाज ने कहा मैं उनके जैसी बल्लेबाजी करना चाहता था लेकिन मैं हमेशा सचिन तेंदुलकर रहना चाहता था।’’ नवंबर 2013 में अपने संन्यास के फैसले पर क्रिकेट लीजेंड ने कहा पिछले वर्ष जुलाई में मुझे लाड्र्स में एक प्रदर्शनी मैच खेलना था। लेकिन वर्षा होने के कारण मैं कोई अभ्यास नहीं कर पाया था। जब मैं मैदान में उतरा तो मेरे शरीर ने जैसे बोला कि मैंने संन्यास लेने का सही फैसला किया था।’’ भारत रत्न से सम्मानित सचिन ने शार्ट कट से बचने की सलाह देते हुए कहा आप अच्छा इंसान बनने की कोशिश करो। मेरे पिता कहा करते थे कि जीवन में मेहनत से ही आगे बढ़ा जा सकता है।’’

Advertising