मैथ्यूज ने कहा-संगकारा प्लीज, रिटायरमेंट मत लो

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2015 - 08:03 AM (IST)

होबार्ट: श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने बुधवार को कहा कि उन्होंने घुटनों के बल बैठकर दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा से अपील की थी कि वह विश्व कप के बाद संन्यास नहीं लें। 

 
37 वर्षीय संगकारा विश्व कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। जबर्दस्त फार्म में चल रहे संगकारा ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपना लगातार चौथा शतक ठोका है और वह वनडे में लगातार चार शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है।  श्रीलंकाई कप्तान ने कहा मैं तो कुमार को संन्यास लेने की अपील करते समय घुटनों पर बैठ गया था। लेकिन हमें उनकी इच्छाओं और भावनाओं का भी सम्मान करना है। हम उनके बहुत शुक्रगुजार हैं।
 
संगकारा इस विश्वकप में छह मैचों में 496 रन बना चुके हैं।  संगकारा से फैसला बदलने की तमाम अपील के बावजूद 403 वनडे में 14 हजार से ज्यादा रन बना चुके इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज का कहना है कि वह अपना फैसला नहीं बदलेंगे।  उन्होंने कहा कि संन्यास फार्म के बारे में नहीं है बल्कि यह समय और स्थान के बारे में है। यह इस बारे में है कि आपको ठीक लगता है या नहीं। यह इस बारे में नहीं है कि आप खेल सकते हैं या नहीं।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News