इस क्रिकेटर ने तोड़ा रणजी ट्राफी का 68 वर्ष पुराना रिकार्ड

punjabkesari.in Wednesday, Mar 11, 2015 - 07:18 PM (IST)

मुंबई: तमिलनाडु के खिलाफ शानदार तिहरा शतक (328) जड़कर कर्नाटक को खिताब की दहलीज तक पहुंचाने वाले बल्लेबाज करूण नायर 68 वर्ष पुराना रिकार्ड तोड़ते हुए रणजी ट्राफी के फाइनल में सर्वाधिक निजी रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।  

 
560 गेंदों में 46 चौकों और एक छक्के की मदद से 328 रन ठोंकने वाले नायर ने गुल मोहम्मद का 68 वर्ष पुराना रिकार्ड तोड़ दिया जिन्होंने 1946-47 में बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए होल्कर के खिलाफ 319 रनों की पारी खेली थी।  इसके अलावा नायर ने मैच के चौथे दिन लोकेश राहुल के साथ मिलकर छठवें विकेट के लिए 386 रनों की रिकार्ड साझेदारी की। उन्होंने 1977-78 में दिल्ली के मोहिंदर अमरनाथ और सुरेंद्र खन्ना के बीच उत्तर प्रदेश के खिलाफ की गई 256 रनों की साझेदारी को भी तोड़ दिया। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News