WC. पाकिस्तान के लिए करो या मरो की स्थिति

punjabkesari.in Saturday, Mar 07, 2015 - 08:02 AM (IST)

आकलैंड. दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच शनिवार को आकलैंड में होने वाले विश्व कप पूल बी का ये मुकाबला काफी अहम होगा। मैच सुबह 6 : 30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए उतरेंगी। दक्षिण अफ्रीका चार में से तीन मैच जीतकर छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि पाकिस्तान चार मैचों में दो जीत और चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसमें जीत क्वार्टर फाइनल में जगह सुनिश्चित कर देगी। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान दोनों को भारत से हार का सामना करना पड़ा था।

पाकिस्तान ने भारत और वेस्टइंडीज से हारने के बाद वापसी करते हुए जिम्बाब्वे और यूएई को हराकर लय में वापसी की है। पाकिस्तान अगर दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देता है तो उसकी संभावना मजबूत हो जाएगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका जीता तो वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएगा ।  पाकिस्तान को इस मुकाबले के बाद आयरलैंड से 15 मार्च को अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलना है। दक्षिण अफ्रीका को अपना आखिरी ग्रुप मैच 12 मार्च को यूएई से खेलना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News