क्रिस गेल कह सकते हैं क्रिकेट को अलविदा!

Thursday, Mar 05, 2015 - 11:56 PM (IST)

पर्थ. वेस्टइंडीज के सलामी विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। उन्होंने ऐसी संभावना व्यक्त की है कि अति व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम के साथ वह अपनी पीठ दर्द के कारण सामंजस्य नहीं बिठा पाते तो वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार गेल ने कहा है कि विश्व कप के बाद वह वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के अधिकारियों के साथ बैठक कर अपने भविष्य की संभावनाओं का आंकलन करेंगे।
 
गेल ने हालांकि यह भी कहा है कि टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर उनकी दीवानगी जरा भी कम नहीं हुई है। कैरेबियाई टीम को विश्व कप के बाद अप्रैल-मई में इंग्लैंड के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जबकि जून में ऑस्ट्रेलिया के साथ दो टेस्ट मैच और अक्टूबर में श्रीलंका के साथ तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके बाद वर्ष के आखिर में दिसंबर महीने में एक बार फिर कैरेबियाई टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी। 
Advertising