भारत को विश्व कप बरकरार रख पाने में होगी कठिनाई: रिचड्र्स

Thursday, Mar 05, 2015 - 09:56 PM (IST)

पर्थ: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचड्र्स ने महेंद्र सिंह धोनी की टीम को मजबूत बताया लेकिन उनका मानना है कि गेंदबाजी में अनिरंतरता से उसे विश्व कप क्रिकेट खिताब बरकरार रखने में दिक्कत आएगी।  
 
उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल भारत मजबूत टीम है जिसने तीनों मैच जीते हैं। भारत की बल्लेबाजी हमेशा मजबूत रही है और गेंदबाजी भी अच्छी लग रही है।’’ उन्होंने आई.सी.सी. के अपने कालम में लिखा, ‘‘लेकिन भारतीय गेंदबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते और आगे यह पहलू सामने आएगा। एेसे में कोई भी विरोधी टीम हावी हो सकती है।’’ भारत को कल वाका पर वेस्टइंडीज का सामना करना है और रिचड्र्स ने कहा कि भारत को जल्दी ही खराब दौर का सामना करना पड़ सकता है।  
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत की लगातार 3 जीत को कमतर नहीं आंक रहा हूं। खासकर तब जबकि आस्ट्रेलिया दौरा उतना अच्छा नहीं रहा था। हालिया नतीजे अच्छे रहे हैं लेकिन कुल मिलाकर भारतीय टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। मुझे इसी वजह से लगता है कि उसे खिताब बरकरार रखने में दिक्कत आएगी।’’
Advertising