...तो इस तरह टूट गया 2011 विश्व कप का रिकार्ड

Thursday, Mar 05, 2015 - 04:42 PM (IST)

नेल्सन: क्रिकेट के एक विश्व कप में सर्वाधिक बार 300 से ज्यादा का स्कोर बनने का 2011 का रिकार्ड 2015 में टूट गया है।  वर्ष 2011 में भारतीय उपमहाद्वीप में हुए विश्वकप में 49 मैचों में 300 या उससे ऊपर का आंकड़ा बना था लेकिन इस बार 27 मैचों में ही यह रिकार्ड टूट गया और 300 का आंकड़ा 19की संख्या को छू गया।  आस्ट्रेलिया ने बुधवार को 417 रन का विश्वकप का रिकार्ड स्कोर बनाकर 2011 के रिकार्ड की बराबरी की थी और इसके अगले ही दिन स्काटलैंड तथा बंगलादेश दोनों ने ही 300 से ऊपर का स्कोर बनाकर 2011 के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया। 
 
 स्काटलैंड ने पहले आठ विकेट पर 318 रन बनाए जबकि बंगलादेश ने चार विकेट पर 322 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। विश्वकप के इतिहास में अब तक 80 बार 300 या उससे ज्यादा के स्कोर बनाए गए हैं।  आस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक 16 बार यह आंकडा हुआ है जबकि भारत ने आठ बार यह आंकड़ा हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा 10 बार 300 के स्कोर बने हैं।  राज राम 1627
Advertising