बेकार गया कोएटजर का बड़ा शतक, बांग्लादेश ने हासिल किया रिकार्ड लक्ष्य

Thursday, Mar 05, 2015 - 12:03 PM (IST)

नेल्सन: तमीम इकबाल की अगुवाई में शीर्ष क्रम के 4 बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों से बांग्लादेश ने पेशेवर क्रिकेट का शानदार नमूना पेश करके आज यहां काइल कोएटजर की बड़ी शतकीय पारी पर पानी फेरा और स्काटलैंड को 6 विकेट से हराकर आईसीसी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा।
 
स्काटलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज कोएटजर ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 134 गेंदों पर 156 रन बनाए जिससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाली उनकी टीम आठ विकेट पर 318 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही।  बांग्लादेश ने हालांकि 48.1 ओवर में चार विकेट पर 322 रन बनाकर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। उसके लिए तमीम इकबाल (95) ने अच्छी नींव रखी जबकि बाद में महमुदुल्लाह (62), मुशफिकर रहीम (60) और शाकिब अल हसन (नाबाद 52) ने भी अर्धशतक जमाए। शब्बीर रहमान ने नाबाद 42 रन की तेजतर्रार पारी खेली।  
 
बांग्लादेश ने विश्व कप में दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। रिकार्ड आयरलैंड के नाम पर है जिसने इंग्लैंड के खिलाफ 2011 में 328 रन का लक्ष्य हासिल किया था।  इस जीत से बांग्लादेश के चार मैच में पांच अंक हो गये हैं और वह पूल ए में चौथे स्थान पर बना हुआ है। उसे अब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से खेलना है और इनमें से एक मैच जीतने पर वह क्वार्टर फाइनल में जगह बना लेगा। स्काटलैंड को विश्व कप में अब भी अपनी पहली जीत की दरकार है। तीसरी बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे स्काटलैंड ने अब तक विश्व कप में अपने सभी 12 मैच गंवाए हैं। वर्तमान टूर्नामेंट में उसे अभी तक चारों मैचों में हार मिली है।  
Advertising