इस जीत की बहुत जरूरत थी: मिस्बाह

Wednesday, Mar 04, 2015 - 06:56 PM (IST)

नेपियरः पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पर मिली 129 रनों की जीत के बाद खुशी जताते हुए कहा कि टीम के लिए यह बेहद जरूरी था।
 
मैकलीन पार्क मैदान पर हुए मैच के बाद मिस्बाह ने कहा, ‘‘यह जीत हमारे लिए बहुत जरूरी थी। आखिरकार हमने एक बड़ी जीत हासिल की। इस विजय के बाद हम नेट रन रेट के मामले में थोड़ी राहत महसूस कर सकते हैं।’’
 
पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए। टीम की ओर से अहमद शहजाद (93), हरीश सोहैल (70), और मिस्बाह (65) ने महत्वपूर्ण पारियां खेली। जवाब में यूएई की टीम निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर केवल 210 रन बना सकी।
 
मिस्बाह के अनुसार अब सात मार्च को ऑकलैंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाला मुकाबला अहम होगा। मिस्बाह ने कहा, ‘‘हमारे लिए अगला मैच बेहद महत्वपूर्ण है और अब हमें उस पर ध्यान देने की जरूरत है।’’
 
Advertising