WC 2015: ऑस्ट्रेलिया की अफगानिस्तान पर सबसे बड़ी जीत

Wednesday, Mar 04, 2015 - 07:15 PM (IST)

पर्थ:पर्थ में खेले जा रहे मैच में आस्टेलिया ने अफगानिस्तान को 275 रनों से हराकर विश्व कप में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। डेविड वार्नर के 178 रन की मदद से आस्ट्रेलिया ने विश्व कप पूल ए मैच में अफगानिस्तान की अनुभवहीन गेंदबाजी को धता बताते हुए रनों का अंबार लगाने के बाद रिकार्ड 275 रन के अंतर से जीत दर्ज की जो विश्व कप में सबसे बड़ी जीत है। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 417 रन बनाए।
 
वार्नर के 133 गेंद में 178 रन के अलावा स्टीवन स्मिथ ने 98 गेंद में 95 रन बनाए। जवाब में पहली बार विश्व कप खेल रही अफगान टीम अब तक की सबसे बड़ी चुनौती का दबाव नहीं झेल सकी और 37 . 3 ओवर में 142 रन पर आउट हो गई । उसके लिए सबसे अनुभवी खिलाड़ी नवरोज मंगल ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। पिछले मैच में न्यूजीलैंड से हारे आस्ट्रेलिया ने विश्व कप में सर्वोच्च स्कोर का और सबसे बड़ी जीत का भारत का रिकार्ड तोड़ा । भारत ने 2007 में बरमूडा के खिलाफ विश्व कप मैच में पांच विकेट पर 413 रन बनाकर 257 रन से जीत दर्ज की थी। वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
 
इससे अधिक अंतर से जीत का रिकार्ड न्यूजीलैंड के नाम पर है जिसने आयरलैंड पर 2008 में एबरडीन में 290 रन के अंतर से जीत दर्ज की थी। विश्व कप में पिछले छह दिन में यह तीसरा 400 से अधिक का स्कोर है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट पर 408 और आयरलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 411 रन बनाए थे।  वार्नर के 133 गेंद में 178 रन और स्टीवन स्मिथ के 98 गेंद में 95 रन की मदद से आस्ट्रेलिया ने यह कारनामा किया।
 
Advertising