...जब सदन में अकेले बैठे रहे सचिन तेंदुलकर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 05:18 PM (IST)

नई दिल्ली: दुनिया जिस मास्टर ब्लास्टर की की झलक पाने के लिए तरसती है वही मास्टर ब्लास्टर राज्यसभा में आज उपेक्षित से दिखे। तेंदुलकर आज लगातार दूसरे दिन राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे और लगभग आधे घंटे तक सदन में रहे लेकिन उनके पास कोई सदस्य नहीं बैठा। प्रश्नकाल के दौरान 12 बजकर 35 मिनट पर सचिन तेंदुलकर अचानक सदन में पहुंचे और सीट संख्या 103 पर जाकर बैठ गए। वह भोजनावकाश के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित होने तक 25 मिनट सदन में रहे। 3 साल पहले उच्च सदन के लिए मनोनीत होने के बाद संभवत यह पहला मौका है जब तेंदुलकर ने लगातार 2 दिन कार्यवाही में भाग लिया हो। वह कल भी भोजनावकाश से पहले 5 मिनट तक सदन में रहे थे। सचिन तेंदुलकर के पास कोई सदस्य नहीं बैठा और सदन की 8 सीटों वाली पंक्ति में वह अकेले बैठे रहे।
 
हांलाकि समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन कुछ समय के लिए उनके पास आकर बैठी और दोनो ने बातचीत भी की। तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन एक बार सचिन की ओर देखकर मुस्कुराए सचिन ने थोड़ा हाथ उठाकर उनका अभिवादन किया। इसके अलावा वह पूरे समय असहज नजर आए। वह कभी प्रश्न करने वाले सांसद को देख रहे थे तो कभी उसका उत्तर देने वाले मंत्री को। बीच-बीच में वह दर्शक दीर्घा की ओर भी नजर घुमा रहे थे।  सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने जैसे ही एक बजे भोजनावकाश की घोषणा की और सचिन उठकर जाने लगे तो पिछली पंक्ति में बैठे सपा के अरविंद कुमार और कुछ अन्य सांसदो ने हाथ जोडकर उनका अभिवादन किया सचिन ने भी उनका हाथ जोडकर अभिवादन किया और बिना रूके सदन से बाहर निकल गए।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News