एक छोटी सी भूल और पाकिस्तान World Cup से बाहर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2015 - 06:38 PM (IST)

नेपियर: पाकिस्तान ने भले ही जिंबाब्वे को हराकर विश्वकप में वापसी की हो लेकिन टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने साथी खिलाडिय़ों को चेताया है कि आगे छोटी सी भूल सारी मेहनत खराब कर सकती है और टीम विश्वकप से बाहर हो सकती हैं।  

भारत और वेस्टइंडीज के हाथों हारने के बाद पाकिस्तान ने ब्रिसबेन में खेले गए पिछले मुकाबले में जिंबाब्वे को 20 रन के अंतर से हराया था। मिस्बाह ने कहा, ‘‘हमें अपने आने वाले सभी मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर हर मैच में जीत का परचम लहराना होगा फिर चाहे वह दक्षिण अफ्रीका के साथ हो, आयरलैंड के खिलाफ हो या फिर यूएई के खिलाफ हो। यदि हम इनमें से एक मैच में भी हार जाते हैं तो हम टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।’’

पाकिस्तान का अगला मुकाबला नेपियर के मैदान पर बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात से होना है।  मिस्बाह ने यह भी माना कि लगातार हो रहे मैचों से टीम मुश्किल में है। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिए मुश्किल समय है। हमें पहले के मैचों में सात से नौ दिन का अंतर मिल रहा था लेकिन इसके लिए हमें हर मैच से पहले लंबा सफर करना पड़ रहा है।’’ नेपियर में मैच खेलने के बाद पाकिस्तानी टीम को शनिवार के मुकाबले के लिए ऑकलैंड जाना होगा जहां उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होना है। 1992 की विश्वकप विजेता पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों को उनकी टीम से बहुत उम्मीदें हैं। 

पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, ‘‘हमें जाहिर तौर पर इस बात से प्रेरणा मिलती है लेकिन इस समय सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हम अच्छा खेलें और अगले राउंड में प्रवेश करें। मेरा मतलब है कि हमें अच्छा प्रदर्शन करना है और अपने देश के समर्थकों की उमीद पर खरा उतरना है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News