आस्ट्रेलिया के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन करना चाहते हैं हसन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2015 - 11:36 AM (IST)

पर्थ: अफगानिस्तान क्रिकेट के ‘पोस्टर ब्वाय’ हामिद हसन कल आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के मैच में इंग्लैंड के एशेज हीरो एंड्रयू फ्लिंटाफ से प्रेरणा लेकर बेहतर प्रदर्शन करने को बेताब है। सिर पर बैंडाना बांधे और अपने गालों पर अफगानिस्तान के झंडे पुतवाये हसन विश्व कप में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। वाका की तेज पिच पर वह अपनी रफ्तार की परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने फ्लिंटाफ को प्रेरणास्रोत बनाया है जिन्होंने एशेज 2005 में 24 विकेट लेकर इंग्लैंड की जीत के सूत्रधार की भूमिका निभाई थी। 
 
हसन ने क्रिकेट डाटकाम डाट एयू से कहा कि मुझे कई तेज गेंदबाज पसंद है लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित मैं एशेज 2005 के हीरो से हूं। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करके 24 विकेट लिए थे और बल्लेबाजी में रन भी बनाए। काश मैं उनकी तरह बल्लेबाजी कर सकूं। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुझे काफी प्रेरित किया। उनकी गेंदबाजी , बल्लेबाजी, जश्न मनाने का तरीका और सब कुछ। वह अद्भुत था।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News