रियो ओलंपिक के बाद संन्यास ले लूंगी : मैरीकाम

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2015 - 06:19 PM (IST)

नई दिल्ली : पांच बार की विश्व चैंपियन और लंदन ओलंपिक की पदक विजेता महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकाम सोमवार को ऐलान किया कि वह 2016 के रियो ओलंपिक के बाद मुक्केबाजी को अलविदा कह देंगी। मैरीकाम ने यह घोषणा करते हुए यहां कहा ‘‘मेरा सपना देश के लिए रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना है और मैं इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपनी भरसक कोशिश करूंगी।

तीन बच्चों की मां होने के बाद यह सब करना आसान नहीं होता है लेकिन मेरे अंदर एक जज्बा है जो मुझे प्रेरित करता है कि मैं इस लक्ष्य को पूरा करूं। ‘‘  मैरीकाम बाकिं्सग फाउंडेशन की दीदा स्पोटर्स वीयर के साथ भागीदारी में बाक्स आउट अभियान को लांच करने के बाद मैरी ने संवाददाताओं से कहा ‘‘2016 रियो ओलंपिक के बाद मैं खेल से संन्यास ले लूंगी और अपनी फाउंडेशन के जरिए कई और मैरीकाम तैयार करने पर ध्यान लगाऊंगी। ‘‘


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News