डालमियां बनें BCCI के नए चैयरमेन, अनुराग ठाकुर सचिव

Monday, Mar 02, 2015 - 12:06 PM (IST)

चेन्नई: अनुभवी क्रिकेट प्रशासक जगमोहन डालमिया एक दशक से भी अधिक समय बाद फिर से निर्विरोध बीसीसीआई अध्यक्ष बन गए है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के प्रमुख अनुराग ठाकुर बीसीसीआई सचिव बने, जबकि सी के  टीसी मैथ्यूज को बीसीसीआई का उपाध्यक्ष, झारखंड क्रिकेट संघ के प्रमुख अमिताभ चौधरी और हरियाणा के अनिरूद्ध चौधरी क्रमश: संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष चुने गए है।

डालमिया की दावेदारी तब और मजबूत हो गई, जब एक अन्य पूर्व अध्यक्ष शरद पवार को पूर्वी क्षेत्र से प्रस्तावक नहीं मिला। पूर्व क्षेत्र की सभी छह इकाइयां श्रीनिवासन गुट की समर्थक हैं। उनके समर्थकों ने एजीएम से पहले आज यहां बैठक की। बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, इस बार पूर्वी क्षेत्र की बारी है इसलिए डालमिया के पास पूर्व से प्रस्तावक और अनुमोदनकर्ता दोनों हैं। पवार को अध्यक्ष पद के लिए संभावित उम्मीद्वार माना जा रहा था। 

Advertising