मैच में महंगा साबित होने पर भड़का गेंदबाज, फैंकी खतरनाक बाल्स

Sunday, Mar 01, 2015 - 07:46 PM (IST)

 वेस्टपेस. श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल पर इंग्लैंड के जोस बटलर पर लगातार दो फुलटॉस गेंद फेंकने के कारण रविवार को जुर्माना ठोका गया है।  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बताया कि लकमल ने रविवार को विश्वकप के पूल ए मैच में इंग्लैंड की पारी के अंतिम ओवर के दौरान बटलर को लगातार दो फुलटॉस बॉल्स फेंकी। जब उन्होंने पहली गेंद फेंकी तब आन फील्ड अंपायर रॉड टकर ने चेतावनी दी जिसे लकमल ने अनसुना कर दिया और लगातार दूसरी गेंद भी फुलटॉस फेंकी।
 
दूसरी गेंद फेंकने के बाद वेस्टपेस मैदान पर चल रहे इस मुकाबले के दौरान लकमल को गेंदबाजी करने से रोक दिया गया और इसकी शिकायत मैच रेफरी डेविड बून से की गई। बून ने कहा कि दोषी पाए जाने के बाद लकमल पर जुर्माना ठोका गया है और जुर्माने के तौर पर उन्हें अपनी मैच फीस का 30 प्रतिशत हिस्सा देना होगा। यह खतरनाक था और गलत गेंदबाजी थी। लकमल इस मैच में खासे महंगे साबित हुए और उन्होंने 7.4 ओवरों में 71 रन देकर एक विकेट लिया। श्रीलंका ने यह मुकाबला नौ विकेट से जीत लिया।  
Advertising