WC 2015: संगकारा और तिरिमाने के तूफान में उड़ा इंग्लैंड

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2015 - 01:07 PM (IST)

वेलिंगटन: लाहिरू तिरिमाने (नाबाद 139) और कुमार संगकारा (नाबाद 117) की लाजवाब शतकीय पारियों की बदौलत श्रीलंका ने इंग्लैंड को विश्वकप ग्रुप ए के मुकाबले में नौ विकेट से पीट दिया। 
 
 इंग्लैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट के शानदार 121 रनों की बदौलत 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 309 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया लेकिन तिरिमाने और संगकारा ने इसको बौना साबित कर दिया और टीम को 16 गेंद शेष रहते नौ विकेट से जीत दिला दी। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए नाबाद 212 रनों की साझेदारी हुई।  
 
मैन आफ द मैच संगकारा ने 86 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की बदौलत नाबाद 117 रनों की जबर्दस्त पारी खेली। वहीं तिरिमाने ने 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 143 गेंदों में 139 रन ठोंक कर अंग्रेज गेंदबाजों की हवा निकाल दी। श्रीलंका का एकमात्र विकेट तिलकरत्ने दिलशान(44) के रूप में गिरा जिन्हें मोइन अली की गेंद पर इयान मोर्गन ने लपक लिया। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News