बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक: क्लार्क

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2015 - 09:51 AM (IST)

आकलैंड: न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्वकप मैच में एक विकेट से मिली हार के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया जिसकी वजह से हमने मुकाबला गंवा दिया। 
 
हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण लंबे समय के बाद वापसी कर विश्वकप का पहला मैच खेल रहे क्लार्क ने कहा कि टीम के बल्लेबाजों का शाट चयन बहुत खराब रहा। हमें विकेट पर टिक कर और भी रन बनाने की जरूरत थी। टूर्नामेन्ट में आगे गेंद और भी अधिक स्विंग करेगी जिस पर हमें मेहनत करने की जरूरत है। क्लार्क ने वनडे में पहली बार पांच विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट के साथ न्यूजीलैंड के अन्य गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होने शानदार स्विंग गेंदबाजी की और जीत का श्रेय पूरी तरह उन्हें जाता है। पिच बहुत शानदार थी और दोनों ही टीमों के बल्लेबाज प्रभावपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर पाए।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News