टेनिस में फेडरर फिर बने बादशाह, भारत और कनाडा की जोड़ी युगल विजेता

Saturday, Feb 28, 2015 - 11:49 PM (IST)

दुबई . विश्व के नंबर दो खिलाडी स्विटजरलैड के रोजर फेडरर ने नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच को शनिवार को लगातार सेटों में 6-3, 7-5 से हराकर दुबई ओपन टेनिस चैम्पियनशिप में अपना खिताब बरकरार रखा। फेडरर ने टॉप सीड और चार बार चैम्पियन रह चुके जोंकोविच से यह मुकाबला एक घंटे 24 मिनट में जीता। ग्रैंड स्लेम खिताबों के बादशाह फेडरर ने गत वर्ष जोकोविच को सेमीफाइनल में हराने के बाद खिताब जीता था। 
 
नेस्टर ने जीता युगल खिताब
भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनियल नेस्टर की चौथी सीड जोड़ी ने दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के युगल फाइनल में पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी और सर्बिया के जेनाद जिमोनजिच की जोड़ी को एकतरफा अंदाज में 6-4, 6-1 से हराकर युगल खिताब जीत लिया। बोपन्ना और नेस्टर की जोड़ी ने खिताबी मुकाबला 51 मिनट में निपटा दिया। उन्होंने इससे पहले सेमीफाइनल में ज्यां जूलियन रोजर और होरिया तेकाऊ 4-6, 7-6, 11-9 से हराया था, जबकि कुरैशी और जिमोनजिच ने अन्य सेमीफाइनल में डोमिनिक इंगलोत और मर्गिया को 6-7, 6-4,11-9 से हराया था। 
Advertising