युसूफ ने की कप्तान मिसबाह की आलोचना

punjabkesari.in Saturday, Feb 28, 2015 - 10:33 PM (IST)

कराची: पूर्व क्रिकेटरों ने आज पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक की आलोचना की जिन्होंने कहा है कि विश्व कप में सही संयोजन तलाशने में उन्हें कठिनाई पेश आ रही है। 
 
मिसबाह ने आज ब्रिसबेन में कहा ,‘‘ टीम के प्रदर्शन के बारे में काफी कुछ कहा जा रहा है। विश्व कप 1992 का जिक्र भी हो रहा है। मुझे लगता है कि लोगों को यह समझना चाहिये कि उस विश्व कप में कौन सी टीम खेली थी और हमारे लिये इस समय सही संयोजन तलाशना कितना मुश्किल है।’’ 
 
पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ ने कहा ,‘‘ यदि वह कह रहा है कि टीम या संयोजन चुनना कठिन है तो यह किसकी गलती है। वह पिछले चार साल से कप्तान है और अभी तक विश्व कप के लिये सही संयोजन नहीं तलाश सका।’’  युसूफ ने यह भी कहा कि बहाने बनाने की बजाय मिसबाह को अपना रवैया बदलकर टीम को क्वार्टर फाइनल तक ले जाने की कोशिश करनी चाहिये। उन्होंने कहा ,‘‘ ब्रेंडन मैकुलम को देखो जिसने न्यूजीलैंड को आज कैसे जीत दिलाई। धोनी जैसे कप्तान को देखो। मिसबाह को भी एेसा ही रवैया अपनाना होगा ताकि कामयाबी मिल सके।’’ 
 
 पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज मोहसिन खान ने कहा कि पाकिस्तान को निर्भीक होकर खेलना चाहिये लेकिन बल्लेबाजी करते समय समझदारी से काम लेना होगा।’’  उन्होंने कहा ,‘‘ स्पिनर इस टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभा सकते हैं। आपको पहले 30 आेवर समझदारी से खेलना होंगे।’’ 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News