World Cup में आज टूटे कई रिकार्ड

Saturday, Feb 28, 2015 - 04:53 PM (IST)

ऑकलैंड: तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट (27-5) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन और फिर कप्तान ब्रेंडन मैक्लम (50) तथा केन विलियमसन (नाबाद 45) की अगुवाई में बल्लेबाजों के संयमित खेल की बदौलत न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शनिवार को ईडन पार्क मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए मुकाबले में सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हरा दिया। जहां आज के मैच न्यूजीलैंड ने वर्ल्डकप में आस्ट्रेलिया पर अपनी पहली जीत दर्ज की वहीं इस मैच में कई सारे रिकार्ड बने।
 
 
-आज के मैच में  लेफ्ट आर्म गेंदबाज़ों को बोल बाला रहा। पहली बार किसी वनडे मुकाबले में लेफ्ट आर्म गेंदबाज़ों ने 12 विकेट झटके। 
-1975 के बाद वर्ल्डकप में 1 विकेट से जीतना के करानामा छठी बार दोहराया गया। 
-26 रन के अंदर ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 8 विकेट।
-न्यूजीलैंड के विस्फोट बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुसलम ने आज फिर अपने बल्ले से कमाल दिखाते हुए महज़ 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
-1983 में भारत के बाद ये ऑस्ट्रेलिया के वल्र्डकप के इतिहास में ये उसका तीसरा सबसे लोएस्ट टोटल है। 
Advertising