जिम्बाब्वे के सामने कड़ी चुनौती पेश करना चाहेगा: पाक

punjabkesari.in Saturday, Feb 28, 2015 - 04:03 PM (IST)

पाकिस्तान: विश्वकप में अपने शुरूआती दो मैच हारकर कड़ी आलोचना का सामना कर रही पाकिस्तानी टीम का अगला मुकाबला रविवार को जिम्बाब्वे से होगा जहां वह कड़ी चुनौती पेश करना चाहेगी। 

1992 विश्वकप चैंपियन पाकिस्तान विश्वकप में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गये पिछले पांच मुकाबलों में से एक भी मैच नहीं हारा है। वहीं जिम्बाब्वे इस विश्वकप में उसके पिछले तीन मुकाबलों में से मात्र एक ही जीत सका है। हालांकि पाकिस्तान की टीम इस बार मजबूत नहीं मानी जा रही है लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछले 47 एकदिवसीय मुकबालों में वह 42 मैचों में जीत का परचम लहरा चुकी है और उम्मीद जताई जा रही है कि वह अपना इतिहास जारी रखना चाहेगी और जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज अपने आलोचकों को करारा जवाब देगी।  
 
पाकिस्तान के लिये राहत की बात यह है कि उसके ओपनर अहमद शहजाद इस मैच में वापसी करेंगे। पाकिस्तान पिछले कुछ समय से अपने खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है और इसका सीधा असर उसके प्रदर्शन में साफ देखा जा सकता है। पाकिस्तान विश्वकप में भारत के खिलाफ खेला गया अपना शुरूआती मुकाबला 76 रनों से हार गया था। वहीं जिम्बाब्वे को भी दक्षिण अफ्रीका से विश्वकप के उसके पहले मुकाबले में 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News