डिविलियर्स ने बनाया वनडे इतिहास का सबसे तेज 150 रनों का रिकॉर्ड

Friday, Feb 27, 2015 - 09:06 PM (IST)

सिडनी. 2015 विश्व कप अपने सबसे रोमांचक दौर में पहुंच गया है। अभी तीन दिन पहले ही वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने विश्व कप का पहला दोहरा शतक लगाते हुए कई रिकॉर्ड ध्वस्त किया था तो शुक्रवार को गेल की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ए बी डिविलियर्स ने जो क्रिकेट खेली उसे देख कर प्रशंसक अपने दांतो तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गए। डिविलियर्स ने इस मुकाबले में विश्व कप का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया। अपनी 66 गेंदों पर 162 रनों की पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके और आठ छक्के लगाए। डिविलियर्स की धुंआधार पारी का अंदाजा इसी से लग जाएगा कि जब वो पिच पर आए तो 30वां ओवर फेंका जा रहा था। 30 ओवर्स के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर  3 विकेट पर 147 रन था। इस समय  डिविलियर्स 2 गेंद पर एक रन बना कर खेल रहे थे और जब 50 ओवर्स का खेल खत्म हुआ तो दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन स्कोर खड़ा कर दिया।  इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगले 20 ओवर्स में अफ्रीका बल्लेबाजों ने 261 बनाए। इसमें से अकेले डिविलियर्स ने बनाए 161 रन बनाए। 
 
आज के मैच में बने रिकॉर्ड
1. अपनी इस धुआंधार पारी के दौरान डिविलियर्स ने विश्व कप इतिहास का सबसे तेज 150 रन का रिकॉर्ड बनाया। 
2. 52 गेंदों पर शतक लगाते ही डिविलियर्स विश्व कप में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन गए। इससे पहले सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड आयरलैंड के केविन ओ''ब्रायन के नाम है। ब्रायन ने 2011 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ बैंगलोर में 50 गेंदों में शतक लगाया था। 
3. 52 गेंदों में डिविलियर्स का यह शतक वनडे क्रिकेट में लगाया गया 10वां सबसे तेज शतक है।
4. यह डिविलियर्स का अपना भी दूसरा सबसे तेज वनडे शतक है। डिविलियर्स भारत के खिलाफ 2010 में 58 गेदों पर भी शतक लगा चुके हैं।
5. इसके साथ ही डिविलियर्स ने वनडे क्रिकेट में 60 से कम गेंदों पर तीन बार शतक लगाने के शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।
6. डिविलियर्स का वनडे क्रिकेट में यह 20वां शतक है। अब वनडे में उन्हें दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे अधिक शतक लगाने वाला बल्लेबाज बनने के लिए केवल एक शतकीय पारी की जरूरत है, फिलहाल 21 शतकों के साथ यह रिकॉर्ड हर्शल गिब्स के नाम पर है।

 

Advertising