विश्व कप में स्काटलैंड खिलाड़ियों पर जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Feb 27, 2015 - 01:41 PM (IST)

पर्थ: स्काटलैंड पर न्यूजीलैंड में अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के पूल ए मैच में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है। स्काटलैंड के कप्तान प्रेस्टन मोमसेन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जबकि बाकी खिलाड़ियों पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून ने टीम को निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंकने का दोषी पाया।  
 
आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा कि खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहायक स्टाफ से जुड़ी आईसीसी की आचार संहिता में ओवर रेट के छोटे अपराधों से जुड़ी धारा 2.5.1 के तहत खिलाडिय़ों पर उनकी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है जबकि कप्तान पर दोगुना जुर्माना लगता है। 
 
आईसीसी ने कहा कि आईसीसी प्रतियोगिता के दौरान कप्तान को तब निलंबित किया जाता है जब वह टूर्नामेंट के दौरान ओवर गति से जुड़े दो छोटे या एक गंभीर अपराध करे। मोमसेन ने अपना अपराध और सजा स्वीकार कर ली है जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News