WC 2015: विंडीज रिकॉर्ड 257 रनों से हारा, साऊथ अफ्रीका कप्तान डिविलियर्स बने ''हीरो''

Friday, Feb 27, 2015 - 04:34 PM (IST)

सिडनी: सिडनी में खेला गया वर्ल्ड कप का 19वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान एबी डीविलियर्स (नाबाद 162) की धमाकेदार पारी के आगे एकतरफा हो गया और वेस्टइंडीज को 257 रनों से हराकर टूर्नामेंट में वापिसी की। आपको बता दें कि भारत ने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त दी थी लेकिन आज वेस्टइंडीज को हरा दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट में शानदार वापिसी की है।

कप्तान एबी डीविलयर्स की 66 गेंदों में नाबाद 162 रनों की असाधारण पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने आज यहां विश्वकप पूल बी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टूर्नामेंट का अब तक का सर्वाधिक 408 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया था जिसे वेस्टइंडीज पार करने में नाकाम रही और जवाब में विंडीज की पूरी टीम 33.3 ओवर में 151 रन बनाकर आउट हो गई।

टीम की बड़ी उम्मीद क्रिस गेल महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। गेल के जाने के बाद टीम बुरी तरह‌ से लड़खड़ा गई। एक समय उसके 7 विकेट महज 63 रन के स्कोर पर गिर गए थे, लेकिन टीम डेढ़ सौ के पार पहुंचने में कामयाब रही। कप्तान जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 56 रन बनाए।
 
टीम :
दक्षिण अफ्रीका:  एबी डिविलियर्स  कप्तान , हाशिम अमला, किंटोन डिकाक, फरहान बेहार्डियेन, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्नी मोर्कल, डेल स्टेन, काइल एबट, वेन परनेल, आरोन फागिंसो, रिली रोसोयू।  
 
वेस्टइंडीज: जासन होल्डर  कप्तान , मर्लोन सैमुअल्स, सुलेमान बेन, डेरेन ब्रावो, जोनाथन कार्टर, शेल्डर कोटरेल, क्रिस गेल, दिनेश रामदीन, केमार रोच, आंद्रे रसेल, डेरेन सैमी, लैंडल सिमंस, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, निकिता मिलर। 
 

 

 
 
 
Advertising