दिलशान और संगकारा के शतकों ने निकाला बांग्लादेश का दम

Thursday, Feb 26, 2015 - 04:53 PM (IST)

मेलबोर्नः ओपनर तिलकरत्ने दिलशान (नाबाद 161) और कुमार संगकारा (नाबाद  105) के जोरदार शतकों से श्रीलंका ने बांग्लादेश का गुरूवार को 92 रन से दम निकालते हुए विश्वकप के पूल ए में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली। श्रीलंका ने 50 ओवर में एक विकेट पर 332 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद बांग्लादेश की चुनौती को 47 ओवर में 240 रन पर निपटा दिया। बांग्लादेश को इस तरह टूर्नामेंट में 3 मैचों में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा।

विश्व कप की बात करें तो संगकारा सबसे अधिक मैच खेलने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। संगकारा से अघिक मैच मुथैया मुरलीधरन (40), जयसूर्या (38), जयवर्धने (36) और अरविंद डी सिल्वा (35) ने खेले हैं। संगकारा विश्व कप में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं।  
दोनों ही टीमों का विश्व कप में यह तीसरा मुकाबला है। श्रीलंका को पहले मैच में न्यूजीलैंड से 98 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद उसने अफगानिस्तान को हराया था। बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराने के बाद आस्टे्रलिया के होने वाले मुकाबले के रद्द होने से एक अंक हासिल किया था।

संभावित टीमें
बांग्लादेश
मशरफे मुर्तजा (कप्तान), शफीकुल रहमान, अनामुल हक, अराफात सनी, महमूदुल्लाह, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, नासीर हुसैन, रूबैल हुसैन, शब्बीर रहमान, शाकिब अल हसन, सरकार, तैजुल इस्लाम, तमीम इकबाल और तस्कीन अहमद।  

श्रीलंका
एंजेलो मैथ्यूज, तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा, सुरंगा लकमल, नुवान कुलासेकारा, लसिथ मलिंगा, तिषारा परेरा, लाहिरू थिरिमाने, माहेला जयवद्र्धने, दिमुथ करुणारत्ने, कुमार संगकारा, दिनेश चांडीमल, रंगना हेराथ, सचित्रा सेनानायके।

Advertising