गेल के दोहरे शतक के तूफान में उड़ा जिम्बाब्वे

Tuesday, Feb 24, 2015 - 05:31 PM (IST)

कैनबराः विध्वंसक बल्लेबाज क्रिस गेल (215) के रिकार्डतोड़ दोहरे शतक और उनकी मार्लोन सैम्युअल्स (नाबाद 133) के साथ 372 रन की विश्वकप रिकार्ड सांझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को मंगलवार को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 73 रन से पराजित कर विश्वकप के पूल बी में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली।

वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने इस मैच से पहले कहा था कि गेल का बल्ला सुप्त नहीं पड़ा है और वह विस्फोट करने के लिए तैयार हैं। इसके अगले ही दिन गेल ने ऐसा विस्फोट किया कि दुनिया हतप्रभ रह गई और कई रिकार्ड एक के बाद एक ध्वस्त होते चले गए। गेल ने अपनी धमाकेदार पारी में 147 गेंदों में 10 चौके और 16 छक्के उड़ाकर 215 रन ठोके जबकि मार्लोन सैम्युअल्स ने 156 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्के लगाकर नाबाद 133 रन बनाए। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 49.4 ओवर में 372 रन की विश्व रिकार्ड सांझेदारी से वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट पर 372 रन का विशाल स्कोर बना दिया।

जिम्बाब्वे को वर्षा के कारण 48 ओवर में 363 रन बनाने का संशोधित लक्ष्य मिला। जिम्बाब्वे ने हालांकि कड़ा संघर्ष किया और टीम 44.3 ओवर में 289 रन बना कर दिल जीतने में कामयाब रही। जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स (76) और क्रेग इरविन (52) ने शानदार अद्र्धशतक बनाए लेकिन वेस्टइंडीज का पहाड़ जैसा स्कोर जिम्बाब्वे पर भारी पड़ गया।

गेल ने दोहरे शतक के बाद अपनी आफ स्पिन गेंदों का जादू बिखेरते हुए 5 ओवर में 35 रन पर 2 विकेट झटके और अपने मैच विजयी प्रदर्शन से मैन आफ द मैच भी बन गए। जेरोम टेलर ने 38 रन पर 3 विकेट और कप्तान होल्डर ने 48 रन पर 3 विकेट झटके, निकिता मिलर और मार्लोन सैम्युअल्स को एक एक विकेट मिला।
 

Advertising