कड़े संघर्ष के बाद भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी को हराया

punjabkesari.in Tuesday, Feb 24, 2015 - 12:58 AM (IST)

नई दिल्ली. दीपिका और अमनदीप सिंह के शानदार गोलों की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ने स्पेन दौरे के अपने आखिरी मैच में जर्मनी को 2-1 से हरा दिया। दोनों ही टीमों ने इस मुकाबले में शुरू से ही रक्षात्मक रवैया अपनाया, नतीजतन पहला हाफ गोलरहित रहा।

 
मध्यांतर के बाद दीपिका ने मैच के 40वें मिनट में भारत के लिए पहला गोल दागा। इसके बाद जर्मन खिलाडिय़ों ने भी बराबरी की कोशिश में हमले तेज कर दिए। हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली और 55वें मिनट में अमनदीप सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत की बढ़त 2-0 कर दी।
 
इसके बाद जर्मनी की ओर से एकमात्र गोल 59वें मिनट में मैरी मावर्स ने दागा। भारतीय टीम का यह दौरा नई दिल्ली में सात से 15 मार्च के बीच खेले जाने वाले वल्र्ड लीग राउंड-2 की तैयारियों के मद्देनजर आयोजित किया गया था।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News