पाक टीम की हार पर प्रशंसकों का गुस्सा सातवें आसमान पर

punjabkesari.in Saturday, Feb 21, 2015 - 08:29 PM (IST)

कराची. विश्व कप के पहले दो मैचों में पाकिस्तान टीम की हार के बाद उनके टीम के प्रशंसक बेदह नाराज हैं। प्रशंसकों में इतना गुस्सा है कि शनिवार को पाकिस्तान में टीम के प्रशंसक सड़कों में  उतर आए तथा अपनी टीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रशंसकों में इतना गुस्सा था कि उन्होंने पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक सहित पाकिस्तान के कुछ शीर्ष क्रिकेटरों के गृहनगर मुलतान के फरूखाबाद में युवाओं के एक समूह ने टीम का सांकेतिक जनाजा निकाला और साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और उसके बोर्ड आफ गवर्नर्स मंे शामिल नजम सेठी का पुतला जलाया।
 
एक प्रदर्शनकारी ने टीवी चैनल पर कहा कि हमने यह सांकेतिक जनाजा इसलिए निकाला, क्योंकि लाखों क्रिकेट प्रेमियों ने पूरी रात जागकर क्रिकेट टीम की सफलता के लिए दुआ की थी, लेकिन टीम ने हमें बेहद निराश किया। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ हार के बाद हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम की वापसी की उम्मीद की थी लेकिन इसकी जगह प्रदर्शन और खराब हो गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने खिलाडिय़ों और मुख्य कोच वकार यूनिस की आलोचना वाले बैनर भी हाथ में लिए हुए थे। उन्होंने इस दौरान इनके खिलाफ नारे भी लगाए। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News