भारत से सावधान रहना होगा: स्मिथ

Friday, Feb 20, 2015 - 07:43 PM (IST)

मेलबर्न: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने अपनी टीम को रविवार को होने वाले विश्व कप मुकाबले में भारत से सावधान रहने की चेतावनी दी है। स्मिथ ने आईसीसी के लिए अपने कालम में लिखा यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के तेज आक्रमण और भारत की मजबूत लाइन अप का संघर्ष होगा।

दक्षिण अफ्रीका को अपने नेतृत्व में 149 मैचों में 92 में जीत दिलाने वाले स्मिथ ने कहा 2013 के बाद से भारत ने किसी अन्य टीम के मुकाबले लक्ष्य का पीछा करते हुए ज्यादा एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय मैच जीते है और यह टीम खतरनाक साबित हो सकती है। पूर्व कप्तान ने कहा भारत के पास महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे करिश्माई खिलाडी है जो टीम में आत्मविश्वास भरते है। टीम के शीर्ष क्रम में शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट जैसे बल्लेबाज है जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में कमाल की बल्लेबाजी की है।
 
स्मिथ ने बाए हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना की भी सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने सही समय पर अपनी फार्म हासिल कर ली है। रवीन्द्र जडेजा उपयोगी हैं और अजिंक्या रहाणे बल्लेबाजी लाइन अप में अपनी भूमिका तलाश रहे हैं।
 
Advertising