कल होगा ‘पाकिस्तान चाचा’ बनाम ‘भारतीय चाची’

Saturday, Feb 14, 2015 - 07:52 PM (IST)

नई दिल्ली: ‘चाचा पाकिस्तान’ के नाम से मशहूर शिकागो में बसे पाकिस्तानी मोहम्मद बशीर भी यहां अपनी पत्नी राफिया टीम की हौसला अफजाई के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने अपने चिर परिचित पठानी सूट पर भारत-पाकिस्तान के झंडों की डिजाइन पहन रखी है।  

 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस पठानी सूट पर 300 डालर खर्च करने पड़े।’’ वह आईसीसी टूर्नामेंटों में नियमित आते हैं। उनके सूट पर लिखा है, ‘जिस देश में गंगा बहती है, उस देश की मेरी बीबी है।’ बशीर की पत्नी राफिया हैदराबाद से है।

 

कल नहीं मिलेगा कोई भारतीय कैब चालक एडीलेड में कैब चलाने वाले 10 में से नौ ड्राइवर भारतीय होंगे लेकिन कल 15 फरवरी को इनमें से कोई उपलब्ध नहीं होगा। चाहे वह जोगिंदर सिंह हो, गगनदीप सिंह या मोहम्मद फिरोज। एडीलेड में सभी भारतीय कैब चालकों ने भारत पाकिस्तान मैच देखने के लिए एक दिन की छुट्टी ली है। पिछले 11 साल से आस्ट्रेलिया में रह रहे गगनदीप ने कहा, ‘‘कल आपको खुद देखना पड़ेगा। कल आपको कोई भारतीय कैब वाला नहीं मिलेगा।’’ 

Advertising