सचिन का मानना, ये चार टीमें खेलेंगी विश्व कप सेमीफाइनल

punjabkesari.in Friday, Feb 13, 2015 - 01:04 AM (IST)

नई दिल्ली. भारतीय टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी और इसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अहम भूमिका निभाएंगे। यह भविष्यवाणी करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा कि मेरे ख्याल से आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और भारत सेमीफाइनल खेलेंगे। उन्होंने कहा कि भारत को खिताब बरकरार रखना है तो पूरी टीम को अच्छा खेलना होगा। उन्होंने कहा कि धोनी का अनुभव और शांतचित्त होकर कप्तानी करना अहम भूमिका निभा सकता है।  
 
एक न्यूज चैनल से सचिन ने कहा कि मेरा मानना है कि एमएस धोनी वह खिलाड़ी है, जिसके पास 10 साल का अनुभव है और वह काफी शांत रहता है। बड़े से बड़े मैचों में भी वह शांत रहता है जो एक कप्तान के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक कप्तान को घबराना नहीं चाहिए और वह भी घबराते नहीं हैं। कप्तान का अच्छे फार्म में रहना भी जरूरी है ताकि टीम के सामने मिसाल बन सके। सिर्फ एक व्यक्ति ट्रॉफी नहीं दिला सकता। पूरी टीम का सहयोग जरूरी है। तेंदुलकर ने कहा कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि विराट शानदार बल्लेबाज है और उसकी सबसे बड़ी ताकत यह है कि वह हालात का बखूबी विश्लेषण करता है। वह तेजी से हालात के अनुरूप ढलता है और उसे पता है कि रन कब और कैसे बनाने हैं। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बारे में सचिन ने कहा कि शिखर आस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है लेकिन एक बार फार्म में आने पर वे पिचें उसे बहुत रास आएंगी। मुझे लगता है कि वह शुरूआती मैचों में लय हासिल कर लेगा। भारत को पहले मैच में पाकिस्तान से खेलना है लेकिन तेंदुलकर ने कहा कि पाकिस्तानी टीम अब उतनी मजबूत नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि समय के साथ टीमें भी बदल गई हैं। मुझे याद है जब 2003 में सेंचुरियन में हमने उनके खिलाफ खेला तो उनके पास वसीम अकरम, शोएब अख्तर, वकार यूनिस, अब्दुल रज्जाक, शाहिद अफरीदी जैसे खिलाड़ी थे। उन्होंने रेणा के बारे में कहा कि रैणा को अपना खेल नहीं बदलना चाहिए क्योकि वह अंतिम क्षणों में अच्छाा खेलता है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News