पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर

Monday, Feb 09, 2015 - 09:50 PM (IST)

एडिलेड. विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मैच खेलने में अभी पांच दिन हैं, लेकिन अभी तक धोनी अपनी अंतिम एकादश टीम तय नहीं कर पाए हैं। माना जा रहा था कि  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में अंतिम एकादश में खिलाडिय़ों का चयन हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिन खिलाडिय़ों से उम्मीदें थी, वह इस मैच में भी फ्लॉप रहे। इस कारण यह इंडिया टीम के लिए बुरी खबर मानी जा रही है। एैसे में धोनी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
 
अभ्यास मैच के दौरान शिखर धवन, अजिंक्या रहाणे और अंबाती रायडु ने अर्धशतक लगाए, लेकिन बाकी खिलाड़ी अभी भी रनों के लिए तरसते नजर आए। वहीं, गेंदबाजी में तो टीम इंडिया के बहुत ही बुरे  हाल हैं। उमेश यादव को छोड़कर सभी गेेंदबाजों ने भर-भर के रन लुटाए। अब धोनी के पास विश्व कप से पहले अफगानिस्तान के साथ अभ्यास मैच बचा है और यह अंतिम मौका होगा। मैच के बाद धोनी ने कहा कि, हमारे लिए काफी मुश्किल समय है। जब बल्लेबाज चलते हैं तो गेंदबाज नहीं चलते और गेंदबाजी अच्छी होती है तो बल्लेबाज पसर जाते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले हमारे पास केवल एक मैच बचा है और हमें अंतिम एकादश तय करनी होगी। हालांकि इस मैच से हमारे लिए काफी सकारात्मक चीजें निकल आई है।

 

Advertising