...जब गांगुली ने सचिन और राहुल से शर्ट उतारने को कहा

Wednesday, Feb 04, 2015 - 08:27 AM (IST)

नई दिल्ली: लॉर्ड्स में 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्ट सीरीज में खिताबी जीत के बाद एंड्रयू फ्लिंटॉफ को जवाब देने के लिए कप्तान सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को शर्ट उतारने को कहा था लेकिन तीनों ने ऐसा करने से इंकार कर दिया  था।

इस बात का खुलासा गत मंगलवार को राजीव शुक्ला ने किया जो उस ट्राई सीरीज के दौरान टीम मैनेजर थे, शुक्ला तब लॉर्ड्स की बालकनी में गांगुली की बगल में बैठे थे। शुक्ला ने कहा कि उन्हें याद है कि सौरव एंड्रयू फ्लिंटॉफ को उनकी भाषा में जवाब देना चाहते थे जब उसने मुंबई में दर्शकों के सामने अपनी जर्सी निकालकर लहराई थी।

असल में वह चाहते थे कि पूरी टीम अपनी जर्सी उतारकर लहराए लेकिन सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण सभी ने नम्रता से सौरव के आग्रह को ठुकरा दिया था। आपको बता दें कि भारत ने 13 जुलाई 2002 को लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल में इंग्लैंड के 326 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था जिसके बाद गांगुली ने अपनी शर्ट निकालकर खुशी जाहिर की थी। कई लोगों को उनकी यह हरकत नागवार गुजरी थी।

Advertising