क्लार्क की फिटनेस से जुड़ी अटकलों से परेशान हैं लेहमन

punjabkesari.in Tuesday, Feb 03, 2015 - 10:37 PM (IST)

सिडनी: आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच डारेन लेहमन ने मंगलवार को कहा कि वह चोटिल माइकल क्लार्क के विश्व कप में खेलने और टीम के नेतृत्व करने को लेकर लगातार लगाई जा रही अटकलों से ऊब गए हैं।

लेहमन ने कहा कि क्लार्क की चोट में तेजी से सुधार हो रहा है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि वह 21 फरवरी से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार लेहमन ने कहा, ‘‘मैं क्लार्क को लेकर लगाई जा रही अटकलों से ऊब गया हूं। मुझे उम्मीद है कि वह वापसी करने में कामयाब होंगे। उन्होंने हाल में ग्रेड क्रिकेट में हिस्सा लिया और यह अच्छा संकेत है। अभी गुरुवार को भी वह एक मैच खेलेंगे।’’
 
लेहमन ने अनुसार, ‘‘मेरी क्लार्क से बात हुई है और उनकी चोट में तेजी से सुधार हो रहा है। क्लार्क खुद इस बारे में मीडिया को बता चुके हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वापसी के बाद क्लार्क को टीम की खिलाडिय़ों से भी वैसा ही समर्थन मिलता रहेगा, लेहमन ने कहा कि वह अब भी आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान हैं और सभी खिलाड़ी उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News