सचिन मेरे पसंदीदा क्रिकेटरों में से, कोहली भी शानदार: रिचड्र्स

Sunday, Feb 01, 2015 - 10:15 PM (IST)

दुबई: करीब 3 दशक पहले आक्रामक शैली से वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी की नई परिभाषा लिखने वाले सर विवियन रिचड्र्स के पसंदीदा बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं।  
 
आई.सी.सी. के लिए लिखे कालम में रिचड्र्स ने अपने कुछ पसंदीदा वनडे बल्लेबाजों के नाम लिए हैं जिनमें तेंदुलकर और भारत के मौजूदा नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली शामिल हैं।  
 
रिचड्र्स ने लिखा ,‘‘पहला नाम जो दिमाग में आता है, वह सचिन तेंदुलकर का है। मैं उसे लीजैंड कह सकता हूं। वह इस तरह का खिलाड़ी है कि उसके बिना अगर कोई भी टीम चुनी जाए तो यह शर्मनाक होगा।’’  
 
उन्होंने लिखा ,‘‘तेंदुलकर हमेशा से मेरे पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक रहा है। वह दुनिया के बाकी क्रिकेटरों के मुकाबिल कद काठी में छोटा था लेकिन सभी अच्छी चीजें छोटे पैकेज में आती है और वह बेहतरीन बल्लेबाज था।’’  
 
कोहली के बारे में रिचड्र्स ने लिखा ,‘‘इतनी कम उम्र में वह वनडे क्रिकेट में इतने शतक जमा चुका है। वनडे क्रिकेट में उसका आत्मविश्वास गजब का है। एेसा नहीं है कि टेस्ट क्रिकेट में उसमें आत्मविश्वास की कमी है लेकिन मुझे वनडे में उसकी आक्रामक शैली पसंद है।’’
Advertising